[ad_1]

अंकित कुमार सिंह

सीवान. रेलवे ने ट्रेन के परिचालन को लेकर आंशिक रूप से बदलाव किया है. टाइम में बदलाव होने के बावजूद यात्री ट्रेन से सफर कर सकेंगे. सीवान-थावे दैनिक अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन सीवान रेलवे जंक्शन से अब शाम साढ़े चार बजे से होगा. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाला बिहार का सीवान रेलवे जंक्शन से सीवान से थावे के बीच चलने वाली दैनिक आरक्षित विशेष गाड़ी का संचालन 18 जनवरी से सीवान-थावे के मध्य होना है. वहीं, ट्रेन का संचालन दोपहर 12.40 बजे से सीवान जंक्शन से होना सुनिश्चित किया गया था.

हालांकि पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने उक्त ट्रेन के समय में बदलाव किया है. अब यह ट्रेन सीवान जंक्शन से दोपहर 12.40 बजे के बजाए शाम 4.30 बजे खुलेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने ट्रेन के समय में एवं परिचालन में बदलाव किया है. यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि नए समय सारणी के तहत ट्रेन का परिचालन किस स्टेशन से कितने बजे और कब होगा. संशोधित समयानुसार गाड़ी संख्या 05439 सीवान-थावे दैनिक अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जनवरी से सीवान से 04.30 बजे प्रस्थान कर सीवान कचहरी 04.36 बजे, अमलोरी सरसर से 04.45 बजे तथा हथुआ से 04.57 बजे छूटकर 05.15 बजे थावे पहुंचेगी.

अपरिहार्य कारणों से लिया गया है निर्णय

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे ने अपरिहार्य कारणों से यात्रियों की सुविधा व सहूलियत के लिए सीवान-थावे के मध्य चलने वाली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव किया है. वहीं, थावे से सीवान के मध्य चलने वाली ट्रेन का शेड्यूल पूर्व की तरह ही जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सीवान-थावे दैनिक अनारक्षित विशेष गाड़ी ट्रेन के साथ ही अन्य ट्रेनों के भी समय में बदलाव किया गया है.

थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी के समय मे भी बदलाव

गाड़ी संख्या 05121 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी के समय में संशोधन किया गया है. संशोधित समयानुसार के तहत 05121 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जनवरी से थावे से 11.45 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 11.55 बजे, मांझागढ़ से 12.07 बजे, रतनसराय से 12.19 बजे, शेर से 12.28 बजे, सिधवलिया से 12.36 बजे, ब्रजकिशोर हाल्ट से 12.43 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 12.48 बजे, दिघवा दुबौली से 13.00 बजे, कतालपुर (हाल्ट) से 13.09 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 13.16 बजे, राजापट्टी से 13.21 बजे, मसरख से 13.33 बजे, गुणराज पुर धामा से 13.43 बजे, परसा केरवां हाल्ट से 13.47 बजे, शाम कौरिया से 13.53 बजे, अगोथर से 13.59 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 14.03 बजे, मढ़ौरा से 14.09 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 14.15 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 14.20 बजे, पटेरही से 14.27 बजे, बहुआरा हाल्ट से 14.32 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी से 14.38 बजे, खैरा से 14.49 बजे तथा तेनुआ डुमरियां हाल्ट से 15.00 बजे छूटकर छपरा कचहरी 15.20 बजे पहुंचेगी.

Tags: Bihar News in hindi, Indian Railways, Siwan news, Train Time Table

[ad_2]

Source link