[ad_1]
सीवान: बिहार के सीवान में यूरिया की किल्लत किसानों के बीच परेशानी का सबब बना हुआ है. किसान अन्य प्रदेश से यूरिया लाकर खेती करने को मजबूर है. स्थिति ऐसी हो गई है कि उन्हें यूरिया तक नसीब नहीं हो रहा है. निजी दुकानदार किसानों से मनमाना राशि वसूल रहे हैं. जबकि बिस्कोमान गोदाम में यूरिया का स्टॉक गायब है. सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लगने के बावजूद किसानों को यूरिया नसीब नहीं हो रही है. हालांकि इस परेशानी के बीच किसानों के लिए अच्छी खबर यह है कि 7 जनवरी तक जिले में 2700 एमटी यूरिया उपलब्ध कराने का निर्देश विभाग ने दिया है. विभाग के इस कदम से किसानों को हद तक राहत मिलेगी.
डेढ़ महीने से चल रहा था यूरिया को लेकर मारामारी
बिहार के सीवान में रबी फसल की बुआई हो चुकी है. फसल के पटवन का दौर जारी है. पटवन के बाद किसानों को यूरिया की आवश्यकता पड़ने लगी है. हालांकि किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है. यूरिया के लिए जिले में डेढ़ महीने से मारामारी चल रहा है. इसके बावजूद जिले में निजी दुकानों पर यूरिया कालाबाजारी का मामला अपने चरम पर है. ब्लैक में यूरिया 500 से 550 रुपए तक के रेट में बेचा जा रहा हैं
यूरिया के किल्लत से किसानों को मिलेगी निजात
सीवान जिले में 7 जनवरी तक विभाग 2700 मीट्रिक टन उपलब्ध करा देगा. इसके अलावा जिले में 45 हजार बोतल नैनो यूरिया भी उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे 45 हजार एकड़ क्षेत्र में छिड़काव किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार जिले में अभी 1500 टन यूरिया उपलब्ध है. जिसे बिस्कोमान गोदामो में सरकारी मूल्य पर वितरण किया जा रहा है. जिले में 7 जनवरी तक 2700 मीट्रिक यूरिया और उपलब्ध हो जाएगा. जिससे किसानों को यूरिया की किल्लत से निजात मिलेगी.
तीन दुकानों को अनुज्ञप्ति किया गया रद्द
जिला कृषि पदाधिकारी जय राम कुमार ने बताया कि जिले में जल्द ही पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध हो जाएगा. जिससे किसानों को परेशानी नहीं होगी. वहीं उन्होंने कहा कि यूरिया कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं है. ऐसे करते पकड़े जाने पर उनके अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर जिले में अभियान चलाकर अब तक तीन अनुज्ञप्ति धारियों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.
यूरिया कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कर सकते हैं शिकायत
सीवान जिले में यूरिया कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला कृषि विभाग के द्वारा दो नंबर क्रमशः 9934256101 और 6925154001 पर कोई भी किसान कॉल कर यूरिया कालाबाजारी की जानकारी दे सकता है. जिसके पश्चात कृषि विभाग संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर उन के लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|