[ad_1]

सीवान. बिहार के सीवान सदर अस्पताल में मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलने लगी है. अब इलाज में मरीजों का खर्च भी कम हो जाएगा. सदर अस्पताल में यह सुविधा बहाल हो जाने के बाद अब मरीजों को निजी सीटी स्कैन सेंटरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. फिलहाल यह सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध कराई गई है. आने वाले समय में जिले के महराजगंज स्थित अनुमंडल अस्पताल के बाद रेफरल अस्पताल में भी यह व्यवस्था शुरू की जाएगी. वर्तमान में रोजाना 8 से 10 मरीजों की जांच सीटी स्कैन सेंटर में हो रही है.

जिला स्वास्थ्य समिति के प्रयास से यह व्यवस्था सदर अस्पताल के कैंपस में ही शुरू की गई है. जांच का मिनिमम चार्ज 585 रुपये और मैक्सिमम चार्ज 3900 रुपये है. जबकि प्राइवेट में यही जांच 2 से लेकर 9 हजार रुपये तक है. पहले अगर किसी मरीज को सीटी स्कैन कराना होता था तो उन्हें बाहर जाना पड़ता था और मोटी रकम देनी पड़ती थी. अब अस्पताल में इस तरह की सुविधा से मरीजों की बड़ी परेशानी दूर हो गई है.

सिटी स्कैन सेंटर के हेड टेक्नीशियन पप्पू कुमार पाल ने बताया कि सीवान सदर अस्पताल का सीटी स्कैन सेंटर 24 घंटे चालू रहता है. दिन हो या रात मरीज कभी भी आकर सिटी स्कैन करा सकते हैं. उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी. उन्होंने बताया कि सिटी स्कैन मशीन का संचालन पीपीपी मोड पर हुआ है. सिटी स्कैन की सेवा पूरी तरह नि:शुल्क नहीं रहेगी. जिन मरीजों का सिटी स्कैन किया जाएगा उन्हें निर्धारित शुल्क देना होगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 08:18 IST

[ad_2]

Source link