[ad_1]

सीवान. जिला पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है. सीवान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के 4 इंस्पेक्टर और 8 दारोगा का तबादला होने से विभाग में हड़कंप मच गया है. कई पदाधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. जिले में 28 थाने हैं, जिनमें एक महिला और एक एससी-एसटी थाना शामिल है. एक साथ 8 थाने और चार प्रभाग के पदाधिकारियों के तबादले से महकमे में कई तरह की चर्चाएं हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ और थानेदारों का तबादला होगा. नोडल पदाधिकारी एएलटीएफ मुकेश कुमार झा को अंचल पुलिस निरीक्षक के पद पर मैरवा भेजा गया है. बाकी का ब्योरा इस तरह है.

यहां हुए इन पदाधिकारियों के तबादले

— नगर थाने में थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित को अंचल पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल बनाया गया
— मैरवा अंचल पुलिस निरीक्षक सुदर्शन राम को नगर थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया
— मुफस्सिल अंचल निरीक्षक उमेश कुमार को पुलिस केंद्र भेजा गया
— पचरूखी थानाध्यक्ष ददन सिंह के 31 जनवरी को सेवानिवृत होने के चलते पुलिस केंद्र भेजा गया
— हुसैनगंज थानाध्यक्ष राम बालक यादव को पचरुखी, नगर थाने से विजय कुमार यादव को हुसैनगंज थाना भेजा
— गोरियाकोठी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार की गुठनी और गुठनी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार की गोरियाकोठी बदली हुई
— महादेवा ओपी थानाध्यक्ष विपिन कुमार का तबादला पुलिस केंद्र में
— नगर थाने से दारोगा अजित कुमार को लकड़ी नवीगंज थाना और गुठनी थाने से दारोगा कुंदन पांडेय को महादेवा ओपी थानाध्यक्ष के पद पर भेजा गया

सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने न् लोकल को बताया जिले में कानून व्यवस्था कायम रखने और बेहतर पुलिसिंग के मद्देनजर पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. 12 पदाधिकारियों के तबादले में दो पदाधिकारियों का ट्रांसफर कार्यकाल अवधि से अधिक होने पर किया गया है जबकि 6 पद रिक्त थे और एक रिटायरमेंट होना था. साथ ही तीन थानाध्यक्षों का तबादला कार्यहित में किया गया.

[ad_2]