फेस पैक बनाने के अच्छे तरीके :-
१. संतरे के फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले इसके छिलके को धूप मे अच्छी तरह सूखा ले और पिस ले ऐसे पिसे की संतरे का पाउडर को बेसन, मूलतानी मिटटी, गूलाब जल और चनदन पाउडर के साथ मिलाकर नहाने से आधा घटा पहले चहरे पे लगा ले उसके बाद ठंढा पानी से अच्छी तरह से धो ले|चेहरे पे यह पैक झाइयो दाग धबे दूर करने के लिए बहूत ही अच्छी मानी जाती है।
२. थोड़ी सी गूलाब कि पंखूड़िया १ चमच चनदन का पाऊडर और लाल मसूर पिसी हूई दाल को आधे घंटे तक भिगोकर रख दे इस मिस्रर को फूलने के बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर १० मिनट तक लगाए रखे और इसे सूख जाने के बाद पानी से अच्छी तरह से साफ करले, इससे चेहरे पर निखार आने लगता है।।
३. केले को पिसकर उसमे थोड़ा सा गूलाब जल और गिलसिरीन मिलाकर इसे एक शिशी मे बंद कर के रख ले और ऐसे सूखी चेहरा पे मेकअप करने से पहले इसे अच्छी तरह मालीस करे कुछ मिनट के बाद इसे गूनगूने पानी से चेहरे को अच्छी तरह साफ कर ले इससे चेहरे पर निखार आ जाएगा।