Hospital in Siwan

सिवान में सदर हॉस्पिटल एक गरीबों का सहारा है! ये हॉस्पिटल बिहार सरकार द्वारा संचालित किया जाता है| इस हॉस्पिटल में लगभग सभी तरह के स्पेशलिस्ट डॉक्टर है जो हर तरह के बीमारी की इलाज  कर सकते है| यहाँ किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है, यदि आपसे कोई पैसे की मांग करता है तो आप प्रसासन के पास शिकायत कर सकते है !




सदर हॉस्पिटल में आये दिन कुछ शिकायत भी आती है जो की कुछ लालची डॉक्टर की लापरवाही से केस ख़राब हो जाते है, जिससे मरीज और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है|

Hospital in Siwan

राज्य स्वास्थ्य समिति अथवा स्थानीय स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था को पटरी पर लाने की क्रमबद्ध काम करते रहती है की हर एक सुबिधा मरीज को मिले, लेकिन कभी कभी ये स्पेशल सुबिधा मरीजों को नहीं मिल पति है। सीवान सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड की अच्छी सुबिधा है। कुछ अधिकारियों की उदासीनता देखी जा सकती है।




सिवान के सदर हॉस्पिटल स्वछता अभियान में अपन स्थान टॉप में रहा है| भारत सरकार के कार्यक्रम स्वच्छता मिशन के तहत हॉस्पिटलों में चलने वाले कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल सिवान को पूरे बिहार राज्य में बेहतर साफ सफाई सहित छह मानकों के तहत बेहतर कार्य करने के लिए केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री जेपी नुड्डा ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, डीएस और एचएम को सम्मानित किया|

पुरस्कार के तौर पर सदर हॉस्पिटल को 50 लाख रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है, इतना ही नहीं, अस्पताल को बेहतर कार्य के लिए एक ट्रॉफी भी दी गई है| बताते चलें कि स्वच्छता मिशन के तहत कार्यक्रम में हॉस्पिटल की साफ सफाई और किसी भी तरह के इन्फेक्शन कंट्रोल करने में भी ऊचा स्तर बनाये रखा है|




इसके तहत 2016-17 हुई जांच में में सदर अस्पताल को 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे| इसलिए यूनियन कैबिनेट मंत्री जेपी नुड्डा द्वारा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एमके आलम, डीएस और अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर को 15 फरवरी को सम्मानित किया गया|