सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में 1 से 11 फरवरी होनी है. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी संपन्न हो चुकी है. परीक्षा निष्पक्ष और कदाचार मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर 37 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 52,083 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सदर अनुमंडल सीवान में 42,608 तथा महाराजगंज अनुमंडल में 9,475 परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा में सम्मिलित होंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सदर अनुमंडल सीवान क्षेत्र में 30 और महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में 7 केंद्र बनाए गए हैं.

सबसे अधिक परीक्षार्थी विज्ञान संकाय में शामिल

जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 52,083 परीक्षार्थियों में विज्ञान संकाय के 27,965, कला संकाय के 21,609, वाणिज्य संकाय के 2,507 तथा व्यवसायिक संकाय के दो परीक्षार्थी शामिल हैं. इसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र स्थित परीक्षा केंद्रों पर विज्ञान संकाय के 23,529, कला संकाय के 16,683, वाणिज्य संकाय के 2,394 व व्यवसायिक संकाय के दो परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. इसी तरह महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र स्थित केंद्र पर विज्ञान संकाय के 4,436, कला संकाय के 4,926, वाणिज्य संकाय के 113 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
9ः30 बजे शुरू हो जाएगी प्रथम पाली की परीक्षा

 

इंटरमीडिएट की परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी. परीक्षार्थी को शिफ्ट शुरू होने से 10 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से होगी, जिसके लिए परीक्षार्थी को 9.20 तक आना होगा. वहीं, दोपहर की शिफ्ट 1.45 बजे से शुरू होगी. इसके लिए 1.35 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा. वहीं विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. सिर्फ चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र के अंदर जा सकते हैं.

परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 रहेगी लागू

सीवान जिले में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. इस दौरान पांच से अधिक व्यक्तियों का एक स्थान पर जमावड़े पर रोक रहेगी. सुबह 8 बजे से संध्या 5.30 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग पर पाबंदी रहेगी. परीक्षा केंद्रों के आस-पास मोबाईल, सेल्युलर फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं परीक्षा की तिथि के दिन 200 मीटर की परिधि में सभी फोटो स्टेट मशीन परीक्षा समाप्ति अवधि तक बंद रहेंगे.