कॉटन के कपड़े पहली बार धोने से पहले उसे पानी मे १ या २ चमच सेधा नमक या सोडा डाल कर भिगो दे।इससे कपड़े के कलर नही जाएगे।।
डार्क कलर के कपड़े वाश करते समय दो कप स्ट्रांग टी या काफी भी मिलाए और उस कपड़े को पानी में भिंगोय इससे से कलर खराब नही होगे। चाय मे किरिम या शूगर यूज न करे।।
जीसं या कलरफूल कपड़े धोने से पहले नमक के पानी मे एक घंटे भिगोए फिर डिटर्जेंट से साफ करे कपड़े जल्द साफ होगे और कलर नही निकलेगे।।
कपड़े धोने के बाद भी पसीने के दाग नही जा रहे हो तो उनपर निबू के रस लगाऐ और अच्छे से हाथ से रगड़े दाग चले जाएगे।।