भारत दुनिया की अधिकतम जनसंख्या वाली देश है और इनके कुल आबादी की 68% लोग गांव में रहते है | ऐसे में रोजमरा की जिंदगी में बहुत जरुरी चीज़ के जरुरत होती है जो की नजदीकी शहर से पूर्ति होती है, इसलिए शहर में थोड़ी रोजगार की समभावनए ज्यादा होती है|
ऐसे में भारत सरकार बेहतर योजना चला रही है जिससे, आप गाँव में ही खुद का व्यवसाय शुरू करके भी अच्छी कमाई की जा सकती है |
गांव में किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको कुछ जरुरी चीज़े याद रखनी होगी जैसे सबसे पहले गांव की जरूरतों को समझना होगा और वही बिजनेस स्टार्ट करे तभी आप किसी भी बिजनेस में आपने आप सफलता मिलेगा |
1. गांव में किस सामग्रियों की ज्यादा मांग हैं
गांव में किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको ये पता करना चाहिए की कौन सी चीजें आपके गांव या शहर में अभी तक नहीं हैं और उसकी आपके गांव या शहर में उसकी जरूरत है या नहीं, यदि है तो किस अस्तर पे है| आप जब उस व्यवसाय का पता लगा लेते हैं तो उसके बाद ध्यान पूर्वक उसी बिज़नेस को शुरू करे और आपका व्यवसाय शुरुवात के समय से ही चलने लगेगा |
2. गांव की बिजनेस में निबेष
जब आप किसी व्यवसाय को शुरू करने की सोच रहे है तब आपको सोच समझ कर निवेष करना चाहिए हैं और ध्यान रखना होगा की व्यवसाय में निबेष तभी करें जब आप के पास उस व्यवसाय को करने के लिये पर्याप्त पैसे आपके पास हो | आपको इस व्यवसाय की लाभ और हानि की अच्छी अवलोकन कर लेनी चाहिए |
यदि आपके पास पैसे नहीं है और लोन लेकर व्यवसाय कर रहे है तो आपको बिशेस ध्यान देना होगा ऐसा न हो को आपका व्यवसाय नहीं चले तो आप लॉन के रक़म के साथ ब्याज दर भी आपको भारी पर जाये जिसके वजह से आपको ज्यादा नुकसान हो जाए | गांव या शहर की व्यवसाय में उतना ही निवेष करना सही होगा जितना आप के पास पर्याप्त पैसे हो जब आप किसी का लॉन चुका सकते हो तभी आप किसी से उधार पेचा ले सकते है और बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हो
3. गांव की बिजनेस में लाभ (पहले फायदे देखे)
गांव में किसी व्यवसाय की शुरुआत में ही उस व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने चाहिए और उसे में कितना फायदा होगा यह भी पता करना चाहिए गांव की व्यवसाय में फायदा उतना ही जरूरी जितना उस व्यवसाय समय और पैसा लगते है |
आपका समय बहूमूल्य है क्योंकि समय एक बार चला गया तो फ़िर वापास नही होता हैं और कोई भी व्यवसाय शुरू करते है तो आपको समय का विशेष ध्यान रखना जरुरी होता है की मैं भी अभी कुछ कर रहा हूँ | यदि आप इस सब पे ध्याना देते है तो ये फ़िजूल नही जायेगा |
4. बिजनेस में कॉम्पिटिशन कितना हैं
व्यवसाय में भी एक कॉम्पटीशन एक बड़ी चुनौती होती हैं और आपके व्यवसाय को शुरू करने में आप ऐसी कोई व्यवसाय के बारे में सोच रहे हैं जिसका कॉम्पटीशन बहुत ज्यादा हैं | इस प्रकार के व्यवसाय को आपके जानने वाले कई सालों से कर रहा है तो आप उस व्यवसाय को शुरू मत करें ये आपके लिए अच्छा होगा , आपको लगता हैं कि उस व्यवसाय में आप कुछ नया और उसे अच्छा कर सकते हैं तो आप उस व्यवसाय को सही तरीका से शुरुआत कर सकते हैं |
5. गांव की बिजनेस शुरू करने की सही जगह
गांव या शहर की व्यवसाय को शुरू करने के लिये आपको किसी सही जगह का चुनाव करना होगा जो आपको आपकी व्यवसाय में कॉफी मुनाफा देखने को मिलेगा | सही जगह चुनाव करना बेहद जरूरी हैं आप अपने व्यवसाय के अनुसार जगह चुनाव करे और दुकान खोले |
आज हम आपको गाँव में रहते हुए, कौन कौन से व्यवसाय शुरू कर सकते है, इसके बारे में बताने जा रहे है. इससे आप मोटी कमाई कर सकते है:
गांव में शुरू करे ये बिज़नेस आइडियाज:
1) बीज खाद की दुकान
अगर आप गांव या छोटे शहर में रहते हैं तो आप अपने खेती के साथ खाद बीज की दुकान खोल सकते हैं। आप अपने गांव नजदीकी किसान को खाद और बीज की सुविधा देकर किसानों की अच्छी उपज और उनकी समय बचत कर सकते हैं। आप हमेसा धयान रखे की किसानों के लिए अच्छी किस्म के बीज, अच्छी तरह की अलग अलग तरह की खाद का सामान रखकर उनके समय और परेशानी से बचा सकते हैं। खाद और बीज की व्यवसाय आपको मुनाफा कर सकती है|
2) प्लांट नर्सरी
आज के समय में नरसरी प्लांट का व्यवसाय काफी प्रचलित जरुरी बनते जा रहा है । हर कोई अब चाहता है अपने घर या अपने घर की बालकोनी को अच्छी फूल पत्तिया से हरा भरा सजाये रखे ताकि उनका घर भी अच्छा लगे और साथ में घर में शुद्ध स्वक्ष वातावरण बने रहे।
इस तरह से आप अपने गावँ में ही रहकर इस व्यवसाय को साकार कर सकते हैं | इस व्यवसाय के लिए काफी मात्रा में जगह और सिचाई की सुबिधा होनी चाहिए होता है | इस व्यवसाय को आप ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन तक भी कर सकते हैं। आप बड़ी बड़ी दुकानदारों से संपर्क करके आप अपना प्लांट थौक विक्रेता में बेच सकते है और आपको लाखो की फायदा ले सकते है |
3) परिवहन गाड़ी :
जैसे आप जानते है की प्रत्येक गांव में कुछ किसान अमीर होते हैं तो कुछ किसान गरीब होते हैं | | जैसे कुछ किसानों के पास अपना ट्रैक्टर ट्राली या अन्य कृषि यन्त्र होती है तथा कुछ किसानों के पास उनकी खुद की कृषि यन्त्र नहीं होती है इसे में आप अच्छे और नए तकनीक की कृषि यन्त्र खरीद कर किराये पे दे सकते है जिससे से छोटे किसान की समस्या समाधान करके अपना खुद का एक व्यवसाय कर सकते हैं |
आप ये भी देखते होंगे गांव में कुछ किसान अन्य प्रकार की फसल उपजाते है, लेकिन उन्हें बेचने के लिए नजदीकी शहर में लाना परता है जिसके लिए किसी वाहन में ले जाना पड़ता है अगर आपके पास कोई ऐसा वाहन है जिसके जरिए आप दूसरे किसानों का सामान शहर में ले जा पाए तो आप यह ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं |
4) मेडिकल स्टोर:
गांव हो या शहर हर जगह का मेडसीन की जरुरत परती है ऐसे में आपको मेडिकल स्टोर का व्यवसाय अच्छा बिकलप है | अगर कोई भी गांव का व्यक्ति बीमार होता है तो उसके लिए दवा की जरुरत परती है या बीमारी का इलाज करवाने शहर आना होता है | यदि छोटी मोटी बीमारी है तो और आपको दवा के बारे में जानकारी है आप भी दवा की सुझाव दे सकते है|
आप ये भी देखे होंगे कुछ बीमार लोग की दवा लेन के लिए शहर जाना परता है क्योंकि उनके गांव में कोई भी मेडिकल नहीं होती है | ऐसे में गांव में आप मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं आप एक दुकान में विभिन्न विभिन्न बीमारियों की दवाइयां रख सकते हैं और दवाइयां आप डायरेक्ट कंपनी से भी ले सकते हैं या होलसेल मेडिकल स्टोर सिवान बाजार में उपलब्ध है वह से खरीद कर अपने दुकान में दवाइयों बेच सकते है और इस व्यवसाय में बहुत ज्यादा फायदे होता है |
5) लेबर डीलरशिप:
अगर आप गांव या छोटे शहर में ही रहते हैं और जैसे आप जानते है की बहुत सारे लोगों को जानते होंगे जिन्हे व्यवसाय करने के लिए लेबर की जरुरत होती है तो ऐसे में आप यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं | ऐसे बहुत सारे बेरोजगार लोग गाओं में है जो अपने मजदूरी या काम करने के लिए शहर में जाना चाहते है | अपने गांव में ऐसे लोगों की सूची बनाइए तथा आप बड़े बड़े शहरी लोगों से कांटेक्ट करें तथा उनके जरिए उन वर्कर्स को रोजगार दिलाएं ऐसा करने से आप कंपनी को लेबर देने के लिए कमीशन ले सकते हैं
आप इस तरह से बहुत बड़े लेबर ठेकेदार भी बन सकते हैं और बड़े बड़े ठेकेदार ऐसे ही अपना व्यवसाय शुरू करके बहुत अमीर बने हैं, आपको ये बता दे इस तरह की व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको एक भी रुपए की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा यह बिजनेस में आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं क्योंकि रोज किसी न किसी का घर बनता है रोज किसी ना किसी को मजदूर की जरूरत पड़ती है | बहुत सारे कंपनी या व्यवसायी को शार्मिक की जरुरत होती है |
6) मकान निर्माण सामग्री की दुकान(Construction Materials Shop):
गांव हो या शहर मकान हर जगह हो रहे है अगर आपके गांव के आसपास कोई भी ऐसी दुकान नहीं है तो आप अपने गांव में माकन निर्माण सामग्री की दुकान खोलकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं | यह वयसाय शुरुआत करने के लिए आपको एक अच्छी जगह पे खोलनी पड़ेगी और आपके पास अच्छा जगह होनी चाहिए जहा आप कंकर, सीमेंट, सरिया इत्यादि रख सके| आप यह सामान सीधे सीधे एजेंसी या डिस्ट्रीब्यूटर या फिर कंपनी से भी ला सकते हैं |
आप इन सामग्री पर एक उचित मूल्य रखकर अच्छे खासे कमा सकते हैं तथा आप यह व्यसाय करके लम्बे समय तक एअर्निंग कर सकते हैं | यह सामान ग्रामीण लोगो को नजदीकी शहरी क्षेत्र से जाके खरीदना परता हैं तथा उन्हें लाने में भी उनको जयादा खर्चा देना परता है अगर आप यह दुकान गांव में ही खोल देते हैं तो वह आपसे यह सामग्री खरीद सकते है क्योंकि उनके आने जाने का खर्चा बचेगा और एक बिस्वास भी रहेगा | यह बिजनेस आपके बहुत अच्छा मुनाफा का हो सकते है |
7) गाओं की हस्त सामग्री खरीदें और शहर में बेचें :
गांव में ऐसे बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत अच्छे और विभिन्न प्रकार की समाना बनाते हैं जैसे की मिट्टी के बर्तन, मिट्टी के खिलौने या अन्य हस्त सामग्री इत्यादि जो यह शहर में आसानी से उपलब्ध नहीं होती है तथा इस सामान को शहरी लोग बहुत पसंद करते हैं| अगर आपके गांव में भी ऐसे लोग काम करते है जो विभिन्न विभिन्न चीजे बनाते हैं तो आप इन लोगो से सामग्री खरीद कर, अपने नजदीकी शहरो में दुकानदारों से संपर्क कर बेच सकते है |
इससे से उन व्यक्तियों को अच्छा मूल्य मिल सकता है और उनके रोजगार में बढ़ोतरी होगी तथा आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा | इस तरह सामग्री खरीद कर शहर में ले जाकर अच्छे दामों में बेचना है यह बिजनेस बहुत ही लोकप्रिय बिजनेस माना गया है | इस वयसाय में आप अच्छा खासा पैसा कमाने का जरिया बना सकते हैं और उनकी प्रतिभा भी औरों तक पहुंचेगी|
8) जनरल स्टोर:
हरेक आदमी को जीने के लिए सुख सिबिधा की कुछ न कुछ रोज सामान की जरुरत पार्टी है| ऐसे में आप छोटी दुकान कर के अपने गाओं के लोग को जो अपनी छोटी छोटी सामान लेन के लिए शहर में जाना परता है उन्हें सुबिधा दे सकते है क्योंकि गांव में ऐसी दुकान बहुत जरुरत होती है | गाओं में रोजमर्रा की जिंदगी में सामान की जरुरत होती है | ऐसे में एक दुकान खोल सकते हैं जिसमें आप जरुरत के अनुसार छोटी-छोटी चीजें रख सकते हैं|
दुकान में आप विभिन्न तरह की रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली सामान रख सकते हैं और यह व्यवसाय 10000 से 50000 रूपये में शुरू कर सकते हैं तथा इसमें आपको बहुत मुनाफा भी हो सकता है| यह जनरल स्टोर खोल के आप अपने आसपास के गांव के लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं इस बिजनेस को करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिनके ऊपर मार्जिन अच्छा खासा होता है |
9) मुर्गी पालन(Poultry Farming):
आज के समय में मुर्गी पालन एक अच्छा ब्यवसाय बनते जा रहा है ऐसे में आप आपने गांव में रहकर मुर्गी फार्म खोल सकते हैं | मुर्गी फार्म खोलने के लिए आपको खाली जगह चाहिए जो मुहल्ला से बहार हो जहा शेड डालकर रख सके तथा अपने आवयकता अनुसार मुर्गियों के चूजे खरीदने पड़ेगा फिर इसे कुछ दिनों तक पालना पड़ेगा | इन मुर्गी का वजन बढ़ जाने पर बाजार में अच्छे दाम पर बेच सकते है | कुछ मुर्गियों आप अंडे देने वाली भी होती है, उसे भी पाल सकते है और अंड़े बेच सकते है या मुर्गे को बेच सकते हैं | आप चाहे तो देसी मुर्गे या मुर्गी का पालन कर सकते है, ये कम मुर्गे को पालन कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते है और इसमें कम लागत भी आएगा |
आज चिकेन और एग खाने वाले की संख्या बहुत है क्युकी चिकेन प्रोटीन का अच्छा स्रोत है|
गांव में अपनी ब्यवसाय शुरू करने के लिए अच्छा बिकल्प है | अगर आप मुर्गी पालन के लिए सभी आवश्यक सामग्री जैसे की चूजे , खाने का दाना, मेडसीने , विटामिन्स और इत्यादि किसी बड़े डीलर से खरीदते हैं तो आपको अच्छी बचत होगी | इस बिजनेस में आपको अधिक फायदा हो सकता है अगर आप बहुत सारी मुर्गियां का पालन करते है और इसे किसी बड़े ब्यवसयिक से बेचते है| ऐसे में आप अपने अनुसार ब्यवसाय में पैसे लगा सकते हैं यह बिजनेस एक सदाबहार बिजनेस है|
10) दूध ब्यवसाय:
दूध का रोजमर्रा के जीवन में बहुत बड़ा महत्व है और ये बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक बहुत आवश्यक है | ऐसे में दूध का ब्यवसाय बहुत अच्छा बिकलप है और दूध केंद्र बेवसाय आपके लिए काफी फायदे साबित होगा। हर गांव में बहुत सरे लोग गाय और भैंस पालते हैं और गांव में सब दूध को बेचते भी हैं लेकिन बहुत सारे गांव में जितने दूध की जरुरत होती उतना पूर्ति नहीं हो पाता है| ऐसे में अलग अलग जगह की पशुपालन वाले से आप दूध खरीद कर अपने गांव में या आप नजदीकी शहर में बेच सकते है| ऐसा करके आप अच्छा पैसा की कमा सकते हैं | दूध ब्यवसाय शुरू करने के लिए आपको कम पूंजी की जरुरत होगी तथा आप किसी डेरी फॉर्म से भी बात कर के सप्लाई कर सकते है | जिससे पशुपालक से दूध लेकर एक जगह करके आप एक डेरी फॉर्म में भी बेच सकते हैं। जब आप दूध ब्यवसाय शुरू करेंगे तो आपको कुछ मशीनरी सामानों की जरूरत पड़ सकती है जैसे की वजन करने वाली मशीन ,बिलिंग मशीन साथ में दूध का फैट मापने वाला मशीन और मात्रा मापने के लिए आपको मशीन की जरूरत होगी।