[ad_1]

रिपोर्ट-अंकित कुमार सिंह
सीवान. बिहार के सीवान में 1 नवंबर 2022 से धान की खरीदारी व्यापार मंडल और समिति कर रही है. धान की खरीदारी 15 फरवरी 2023 तक होगी. जिले का धान खरीदने का लक्ष्य लगभग 72 हजार एमटी निर्धारित किया गया है. 19 प्रखंडों में 200 से अधिक समितियां व व्यापार मंडल धान की खरीदारी कर रही हैं. अब तक 77 फीसद धान की खरीदारी समितियों ने कर लिया है. समय से पहले ही समितियां निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर चुकी हैं. हलांकि अभी से ही कई समितियों ने निर्धारित लक्ष्य पूरा हो जाने का हवाला देते हुए किसानों से धान खरीदना बंद कर दिया है.

बहाना बनाकर खरीदारी को रोका

सीवान जिले में 200 से अधिक व्यापार मंडल और समितियां धान की खरीदारी कर रही हैं. अभी जिले का निर्धारित लक्ष्य भी प्राप्त नहीं हो पाया है. बावजूद इसके समितियों  ने बहाना बनाकर किसानों से धान की खरीदारी करना बंद कर दिया है. कई समितियां निर्धारित लक्ष्य पूरा हो जाने तथा कई ऐसे व्यापार मंडल व समिति हैं, जो सीसी नहीं बढ़ने का हवाला देकर धान की खरीदारी नहीं कर रहे हैं. जिससे किसान काफी परेशान हैं. वहीं कई किसानों से धान ख़रीदे जाने के बाद भी खाते में राशि नहीं आई है.

हजारों एमटी धान अभी भी किसानों के पास

पिछले साल की अपेक्षा इस बार धान खरीदारी का लक्ष्य जिले को काफी कम मिला है. लक्ष्य से अधिक धान की पैदावार जिले में इस बार हुई है. जिसका खरीद होते नजर नहीं आ रही है. सहकारिता विभाग के द्वारा जिले के निर्धारित धान खरीद का लक्ष्य पूरा करने के बावजूद, हजारों एमटी धान किसानों के पास बच जाएगा. जिसकी चिंता किसानों को सता रही है. किसानों की मांग है कि सहकारिता विभाग इस पर ध्यान देकर पहल करें और निर्धारित लक्ष्य को बढ़ायें ताकि किसानों के पास बचे धान की खरीदारी हो सके.

जिले को पिछली बार से कम मिला है खरीदारी का लक्ष्य

सीवान जिले को पिछली बार 1,15000 एमटी धान खरीदारी करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. वहीं इस बार जिलों को 72,500 एमटी धान खरीदारी करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. जिसका 77 प्रतिशत धान की खरीदारी 200 से अधिक समितियां कर चुकी हैं. बावजूद अभी सैकड़ों किसानों के पास हजारों एमटी धान किसानों के पास है.

सीवान के जेपी चौक पर किसान करेंगे प्रदर्शन

किसानों ने बताया कि जिले में लक्ष्य से अधिक धान का पैदावार हुआ है. सभी धान की खरीदारी हो पाना संभव नहीं दिख रही. इस मामले में सहकारिता विभाग सुस्त दिख रहा है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. अगर धान की खरीदारी सहकारिता विभाग नहीं करेगा, तो सैकड़ों किसानों का हजारों एमटी धान बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर जिले में धान खरीदारी का लक्ष्य नहीं बढ़ता है, तो प्रखंडों में नहीं बल्कि सीवान के जेपी चौक पर सहकारिता विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं जिले के दरौंदा में विभाग के विरुद्ध किसान पहले से ही प्रदर्शन कर रहे हैं.
अभी तक 52 हजार एमटी धान की हुई है खरीदारी

जिला सहकारिता पदाधिकारी निकेश कुमार ने बताया कि अभी तक सीवान जिले में 52 हजार एमटी धान की खरीदारी हो चुकी है, जो प्राप्त लक्ष्य का 77 फीसदी है. उन्होंने बताया कि इस बार जिले को 72 हजार 700 एमटी का लक्ष्य प्राप्त है. अभी 15 फरवरी तक खरीदारी होनी है. बहुत से किसानों की धान की खरीदारी अभी तक नहीं हो पायी है. ऐसे किसान आश्वस्त रहंे उनकी धान की खरीदारी समय से पहले कर ली जाएगी.

लक्ष्य बढ़ाने के लिए विभाग व राज्य सरकार से होगी बात

सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिले में प्राप्त लक्ष्य पूरा होने के बाद भी अगर किसान छूट जाते हैं तो जिले का लक्ष्य बढ़वाने के लिए राज्य सरकार और विभाग से बात की जाएगी ताकि जिले का लक्ष्य बढ़ाया जाए सके और छूटे हुए किसानों की धान की खरीद हो सके. उन्होंने आगे बताया कि इसको लेकर प्रयास जारी है और जिले का लक्ष्य बढ़ाए जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. जिले में बहुत से किसानों के पास धान बच रहा है. किसानों के हितों का ख्याल रखते हुए अपने स्तर से भी बात कर रहे हैं.

Tags: Bihar News, Siwan news

[ad_2]

Source link